बूढ़ी मां को बेटों ने दुत्कारा तो बेटी ने किया सराहनीय काम

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 03:19 PM (IST)

नरवाना(गुलशन चावला):  बेटों की चाहत में मां-बाप बेटी को गर्भ में ही मरवा देते है। यह सब वो ये सोचकर करते है कि बुढ़ापे में उनकी सेवा कौन करेगा। मरणोपरांत उनकी अर्थी को कंधा व अग्नि कौन देगा। ऐसे लोगो का भ्रम तोड़ते हुए व नसीहत का तमाचा मारा है नरवाना की अधिवक्ता कृष्णा सरोहा ने।

रामनगर में रहने वाली कृष्णा सरोहा पेशे से वकील है। उनके भाइयों ने उनकी मां को घर से निकाल दिया। जब इसका पता उनको लगा तो वह मां को अपने घर ले आई और अंतिम समय तक उनकी खूब सेवा की। जिसमें उसका सहयोग उनके पतिदेव और बेटा व बहू ने भी किया। साथ में उनकी मां की मृत्यु होने पर अग्नि देने से लेकर रसमपगड़ी तक की जिम्मेवारी खुद निभायेगी।
PunjabKesari
सरोहा ने कहा कि ये सब शिक्षा और संस्कार का खेल है लड़कियों को अबला नही सबला बनाए तो बेटियां भी बढ़ापे का सहारा बन सकती है। लोगों ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि सलाम है ऐसी बेटी को, जिसने बेटों से बढ़कर जिम्मेवारी निभाई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static