अंबाला में हुई बारिश से छह डिग्री सेल्सियस लुढ़का दिन का तापमान, ठंड बढ़ी

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 10:51 AM (IST)

अंबाला: अंबाला में वीरवार को सुबह से रुक रुककर बारिश हुई। इससे दिन व रात्रि के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं सुबह तक 11 एमएम बारिश हो चुकी थी तो सायं तक नौ एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं सायं छह बजे भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से बारिश हुई है।

आगामी एक दिसंबर तक इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि दो दिसंबर से पांच दिसंबर के दौरान मौसम आमतौर पर खुश्क तथा उत्तरी व उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से राज्य में रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने व दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहने तथा सुबह के समय हल्की धुंध रहने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static