Rain in Ambala : अंबाला में हो रही बारिश ने लोगों का जीना किया मुहाल, प्रशासन नहीं ले रहा सुध
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 02:26 PM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में देर रात से रुक रुक कर हो रही मूसलाधार बरसात ने लोगों का अब जीना मुहाल कर दिया है, जहाँ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं अब जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को परेशानी होने लगी है। लोगों का कहना है कि प्रशासन यहाँ की सुध नहीं लेता कई जगह नाली छोटी होने के कारण जलभराव हो रहा हैं जिस कारण निकलना भी मुश्किल हो गया है। वही प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि उन्होंने अधिकारियों को सब जगह देखने के लिए भेजा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर प्रशासन तो आता है लेकिन देखकर चला जाता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा उनकी सुनवाई नहीं होती। वे अपनी मर्जी से आकर सफाई करते है लेकिन नाली एक व छोटी होने पानी की निकासी नहीं है जिस कारण जलभराव होता रहता है। लोगों का कहना है कि यहां से निकलने वाले नाले का व नालियों का एक लेबल एक होने के कारण पानी बैक आता है जिस कारण भी जलभराव होता है। उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण उनकी दुकानें भी बंद रहती है, जिस कारण उन्हें परेशानी हो रही है। प्रशासन को चाहिए कि इस ओर ध्यान दें।
वही अंबाला कैंट के एसडीएम विनेश कुमार का कहना है कि जलभराव की बात उनके संज्ञान में आई है। पता चला है कि यहां के कुछ इलाकों में थोड़ा जलभराव हुआ है, जिसके लिए उन्होंने नगर परिषद् अधिकारियों को कहा है कि वहाँ पर जाकर देखें और इसका हल निकाले।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)