विदेशी डांसर का अश्लील बैली डांस देख कार्यक्रम से चले गए DC और JCP, कॉलेज में रखा गया था कल्चरल अवेयरनेस प्रोग्राम
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 11:59 AM (IST)

फरीदाबाद; खाललभगढ़ के अग्रवाल कालेज में इंटरनैशनल कल्चरल अवेयरनेस प्रोग्राम के नाम पर अश्लीलता परोसी गई। हालांकि कार्यक्रम में जिले के सबसे बड़े अधिकारी जिला उपायुक्त विक्रम सिंह और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (जे.सी.पी.) राजेश दुग्गल बैठे थे लेकिन अश्लीलता का नंगा नाच देखकर के कार्यक्रम से उठकर चल गए। इस कार्यक्रम में 16 देशों की फीमेल मॉडल व डांसरों को बुलाया गया था। इनमें से डांसरों व मॉडलों ने 52 गज का दामण पहनूंगी, मटक के चालूंगी जैसे गानों पर रैंपवॉक किया वहीं ठुमके भी लगाए।
बैली डांस का वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावक एकता मंच ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई है। हरियाणा एकता अभिभावक मंच के महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा कि विद्या के एड कॉलेज है जिसमें मंदिर में ऐसा नहीं होना चाहिए। यह एक को लड़के व लड़कियों के सामने ऐसा डांस हुआ। बैली डांस देखकर ब्वाय स्टूडेंट्स अपनी कुर्सियों से खड़े ही गए। कोई किसी के कंधे पर चढ़कर नाचने लगा तो कोई परना लहराने लगा।
शुरू स्टेज पर जैसे ही डांसर का डांस हुआ तो डी. सी. विक्रम स्मिथ कुछ असहज दिखे और उठकर चल दिए। इस संबंध में कालेज के चेयरमैन देवेन्द्र गुप्ता से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि जी वीडियो वायरल हो रहा है इसमें हम क्या करें। इसके बाद उन्होंने आगे बात करने से पहले ही फोन काट दिया और बाद में कॉल रिसीव नहीं की।