सिविल डिफेंस वालंटियर बने और आपदा से निपटने में अपनी भूमिका निभाए : डीसी

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 08:13 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): डीसी अजय कुमार ने आपात स्थिति से निपटने में जिला प्रशासन के साथ नागरिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिलावासियों से सिविल डिफेंस वालंटियर बनने की अपील की है। जिला के युवा, पूर्व सैनिक, स्वास्थ्य कर्मी व अन्य सामाजिक कार्यों में रूचि रखने वाले जिला प्रशासन के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जाकर एक गूगल फार्म भर सिविल डिफेंस वालंटियर के लिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

  गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

ताऊ देवीलाल स्टेडियम में बुधवार की सुबह आठ बजे लगेगा प्रशिक्षण शिविर

अजय कुमार जोकि सिविल डिफेंस के जिला कंट्रोलर भी है, ने जिलावासियों के नाम जारी अपने संदेश में कहा कि इस बार सिविल डिफेंस वालंटियर्स के लिए छ: हजार का लक्ष्य लिया गया है। पंजीकरण करवाने वाले वालंटियर्स के लिए बुधवार की सुबह 8 बजे ताऊ देवी लाल स्टेडियम में एक प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर में पंजीकृत वालंटियर्स को राहत, बचाव व अन्य आवश्य कार्यों का प्रशिक्षण व प्रबंधन करना भी सिखाया जाएगा। जिलावासी अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर इस मेगा कैंप में पहुंच कर प्रशिक्षण प्राप्त करें। 

 

ऑनलाइन लिंक और क्यूआर कोड को स्कैन करें अपना पंजीकरण

उन्होंने बताया कि सिविल डिफेंस वालंटियर बनना एक महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है। सिविल डिफेंस वालंटियर किसी भी विपदा के समय राहत एवं बचाव के कार्यों में निस्वार्थ भाव से अपनी जिम्मेवारी निभाते हैं। उन्होंने बताया कि सिविल डिफेंस में अनुभवी लोगों के साथ-साथ युवाओं की उल्लेखनीय भूमिका रहती है। ऐसे में जिलावासियों को बढ़-चढ़ कर इस पुनीत अभियान में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। इस मुहिम से जुडऩे के लिए डीसी गुरुग्राम व डीआईपीआरओ गुरुग्राम के अधिकृत सोशल मीडिया हैंडल्स पर जारी गूगल लिंक  https://forms.gle/nKqAXArX2wsmDHX38 और क्यूआर कोड भी जारी किया गया है।  क्यूआर कोड को भी स्कैन कर आप आवश्यक जानकारी दर्ज कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static