डीसी ने की अपील- झूठी, भ्रामक व अपुष्ट जानकारी से बचें, संदिग्धों की जानकारी प्रशासन को दें
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 08:09 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): डीसी अजय कुमार ने सभी जिले वासियों से अपील की है कि किसी भी झूठी, भ्रामक व अपुष्ट जानकारी से बचें। सिर्फ और सिर्फ जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचनाओं पर ही विश्वास करें। सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से बचें, इन्हें कहीं शेयर न करें। इसके साथ-साथ जिला प्रशासन गुरुग्राम द्वारा आधिकारिक तौर पर जारी निर्देशों की अनुपालना करें।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
डीसी अजय कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन, गुड़गांव से जुड़ी कोई भी एडवाइजरी व जानकारी डीआईपीआरओ गुड़गांव के माध्यम से मीडिया में जारी करवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त आमजन सीधे डीआईपीआरओ गुड़गांव के इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक पेज के माध्यम से भी दिशा निर्देश व जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सभी जिले वासियों से अपील की है कि किसी तरह की अफवाह न खुद फैलाएं व न किसी अफवाह का हिस्सा बनें, क्योंकि ऐसी अफवाहों से भय का माहौल पैदा होता है, ऐसा करने से बचें।
आसपास की गतिविधियों व किसी संदिग्ध व्यक्ति पर रखें नजर
डीसी अजय कुमार ने आमजन से अपील की है कि अपने घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठान व जहां आप काम करते हैं वहां आसपास की गतिविधियों पर नजर रखें। कोई संदिग्ध व्यक्ति या किसी व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन गुड़गांव व पुलिस को दें। इसके अतिरिक्त डायल-112 नंबर पर भी इस संबंध में सूचना दे सकते हैं। आमजन पुलिस व जिला प्रशासन के निर्देशों की अनुपालना करें व उनका सहयोग करे।