समयबद्ध, समन्वित एवं सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण की जाए आयोजन की तैयारियां : डीसी अजय कुमार

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 03:02 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन 26 जनवरी को सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में पूरे हर्षोल्लास, राष्ट्रीय गरिमा एवं उत्साह के साथ किया जाएगा। समारोह की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आज लघु सचिवालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता डीसी अजय कुमार ने की। बैठक में गणतंत्र दिवस आयोजन से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

डीसी अजय कुमार ने बताया कि वन्दे मातरम के 150 वर्ष को समर्पित तथा आत्मनिर्भर भारत थीम के साथ आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी होंगे। मुख्यमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरांत भव्य परेड की सलामी लेंगे तथा मार्च पास्ट का निरीक्षण करेंगे। मुख्य अतिथि समारोह स्थल पर पहुंचने से पहले सिविल लाइन्स स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर देश की आजादी आंदोलन से लेकर आज तक अपने प्राणों की शहादत देने वाले रणबांकुरों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

 

समारोह के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति एवं हरियाणवी लोक संस्कृति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, स्वतंत्रता सेनानियों के स्वजनों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को समारोह के दौरान सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़ी स्कीमें तथा उनकी उपलब्धियों से संबंधित झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी।

 

डीसी अजय कुमार ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां समयबद्ध, समन्वित एवं सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण की जाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग परेड, मार्च पास्ट एवं ध्वज फहराने से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सुनिश्चित करे। मार्च पास्ट में पुलिस(महिला एवं पुरुष), ट्रैफिक पुलिस, होम गार्ड्स, सिविल डिफेंस, एनसीसी, एसपीसी तथा प्रजातंत्र के प्रहरी सहित बीएसएफ के बैंड की टुकड़ी रहेगी। 

 

डीसी ने निर्देश दिए कि ताऊ देवीलाल स्टेडियम में स्वच्छता व्यवस्था, मंच की आकर्षक साज-सज्जा, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल तथा दर्शकों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था निर्धारित समयावधि में की जाए। उन्होंने कहा कि  गणतंत्र दिवस समारोह हमारे संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह दिवस आने वाली पीढ़ियों को देश की स्वतंत्रता एवं संविधान निर्माण में योगदान देने वाली महान विभूतियों के प्रति सम्मान एवं प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से आह्वान किया कि गणतंत्र दिवस को केवल अवकाश के रूप में न लेते हुए, अपने-अपने कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें, ताकि यह राष्ट्रीय पर्व गरिमामय एवं ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया जा सके।

 

बैठक में डीसीपी हेड क्वार्टर डॉ अर्पित जैन, एएलसी कुशल कटारिया, गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल, सीईओ जिला परिषद सुमित कुमार, एसीपी ट्रैफिक सत्यपाल, सीटीएम सपना यादव, डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार, डीईओ इंदु बोकन सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थिति रहे।

 

उपमंडल स्तर पर भी होंगे गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम

डीसी अजय कुमार ने बताया कि पूर्व की भांति इस बार भी जिला में उपमंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि मानेसर उपमंडल में गणतंत्र दिवस समारोह नखडोला में आयोजित किया जाएगा जहां गुड़गांव के विधायक मुकेश शर्मा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसी प्रकार पटौदी उपमंडल में यह समारोह अनाज मंडी में आयोजित किया जाएगा जहां स्थानीय विधायक बिमला चौधरी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी। डीसी ने बताया कि सोहना उपमंडल में ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित समारोह में स्थानीय विधायक तेजपाल तंवर मुख्यातिथि होंगे। वहीं बादशाहपुर उपमंडल में रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, यह कार्यक्रम सेक्टर 43 स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। सभी आयोजन स्थल पर देश भक्ति व विभिन्न लोक संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बिंदु रहेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static