डिजिटल होगी इस बार जनगणना, एप से दर्ज होंगे आंकड़े, तैयारियां शुरू
punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 07:52 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में बुधवार को एसडीएम परमजीत चहल की अध्यक्षता में जनगणना को लेकर बैठक हुई। एसडीएम ने कहा कि पिछली जनगणना 2011 में हुई थी और अब होने वाली जनगणना दो चरणों में कराई जाएगी। डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन में पहले चरण में घर-घर की जानकारी (हाउस लिस्टिंग) मई के महीने में होगी। दूसरे चरण में जनसंख्या गणना नौ फरवरी से 28 फरवरी 2027 तक होगी। इसके बाद एक मार्च से पांच मार्च 2027 तक दोबारा जांच (रिवीजन) की जाएगी।
गुरुग्राम जिला में जनगणना को लेकर डीसी अजय कुमार प्रिंसिपल सेंसस ऑफिसर होंगे, वहीं नगर निगमों के आयुक्त भी अपने एरिया में इसी तरह के अधिकारी होंगे। इसी तरह सीटीएम सपना यादव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उपमंडल और शहर स्तर पर तहसीलदार, कार्यकारी अधिकारी और संबंधित अधिकारी चार्ज सेंसस अधिकारी होंगे। यह अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में गणना कर्ताओं की नियुक्ति, निगरानी और सही समय पर जानकारी जुटाने का काम देखेंगे।
एसडीएम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जिले के स्लम एरिया और विशेष क्षेत्रों की पहचान करके रिपोर्ट तैयार करें। यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी डिजिटल जनगणना होगी। इस बार सारा काम मोबाइल और डिजिटल माध्यम से किया जाएगा। गणनाकर्ता मोबाइल एप के जरिये जानकारी दर्ज करेंगे, जिससे काम तेज, पारदर्शी और ज्यादा सही होगा। इस बार लोगों को खुद अपनी जानकारी भरने (स्व-गणना) का भी विकल्प मिलेगा। नागरिक आनलाइन पोर्टल पर जाकर अपनी जानकारी स्वयं दर्ज कर सकेंगे। इससे कर्मचारियों पर काम का बोझ कम होगा और जानकारी ज्यादा सही मिलेगी। पहले चरण में ली गई जानकारी अपने आप दूसरे चरण से जुड़ जाएगी, जिससे दोहराव नहीं होगा। इस बैठक में सीटीएम सपना यादव, डीआरओ विजय यादव, जनगणना विभाग के मंडलीय प्रभारी गुरविंदर सिंह, जिला समन्वयक देवेश बंसल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।