क्षत-विक्षत हालत में नाले में पड़ा हुआ मिला युवक का शव, जताई जा रही हत्या की आशंका
punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 01:39 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रौर) : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में गांधी नगर बाईपास के पास अलसुबह एक युवक का शव नाले में क्षत-विक्षत हालत में पड़ा हुआ मिला। जिसको लोगों ने सुबह देखा और उसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी सुनील वत्स ने बताया कि शव की हालत को देखकर लगता है कि देर रात अज्ञात व्यक्ति ने इस युवक को मार कर नाले में डाल दिया और फरार हो गया। मृतक की पहचान कुरुक्षेत्र के श्याम निवासी युवक के रुप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।