Haryana Crime: कैथल में खून से लथपथ मिला युवक का शव, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 02:45 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल जिले के बड़सीकरी कलां गांव में आज एक 24 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान मटौर गांव निवासी पालाराम के बड़े बेटे प्रवीन के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक की गंडासे से वार कर हत्या की गई और शव को दूसरी जगह फेंका गया। पुलिस ने हत्या की पुष्टि करते हुए जांच शुरू कर दी है।

शव पड़ा देख ग्रामीणों में फैली दहशत

सुबह गांव की एक गली में बिटोड़े के पास शव पड़ा देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी रामनिवास के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। आसपास की गलियों में खून के निशान मिले, जिससे हत्या की आशंका गहरा गई।

मृतक के पिता पालाराम ने बताया कि प्रवीन उनका बड़ा बेटा था और वह अक्सर बड़सीकरी कलां आया-जाया करता था। उन्होंने कहा कि प्रवीन नशे से दूर था और उसका आचरण हमेशा अच्छा रहा। हमें नहीं पता कि वह उस गांव क्यों गया था। परिवार ने किसी भी शिकायत या दुश्मनी से इनकार किया। पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को बुलाकर घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है, लेकिन हत्या के कारण और दोषियों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में है। वहीं एसएचओ रामनिवास ने कहा कि साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है। जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा। गांव में तनाव के बीच पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static