यमुनानगर में मिला युवक का शव, चेहरे पर कई चोट के निशान, इलाके में सनसनी
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 03:50 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर के कस्बा साढौरा की हिमाचल सीमा से सटा कालाआम्ब क्षेत्र में खून से लथपथ एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। जांच के दौरान पुलिस को मृतक के पास से एक चाकू भी मिला है, जिससे युवक को मौत के घाट उतारने का शक है। युवक के चेहरे पर कई धारदार चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार यमुनानगर के कस्बा साढौरा के गांव बकाला का रहने वाला प्रिंस घर से काम पर गया था लेकिन रात को वापस नहीं लौटा। परिजनों ने कहा कि प्रिंस काला आम एरिया में काम करता था, वहां पर भी फोन किया लेकिन प्रिंस का कुछ पता नहीं चला। घरवाले बार-बार प्रिंस के नंबर पर फोन कर रहे थे लेकिन कोई उठा नहीं रहा था। तब परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजनों ने बताया कि ये कोई एक्सीडेंट नहीं हो ये मर्डर किया गया है। लेकिन उन्हें किसी पर शक नहीं है।
पुलिस ने किया हत्या केस दर्ज
पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि कालाआम्ब एरिया में मारकंडा की पटरी के पास शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवाया। जांच अधिकारी ने बताया कि शव को मुंह को बुरी तरह कुचला हुआ था। शव के पास से एक चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)