संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 07:31 PM (IST)

टोहाना(सुशील सिंगला): शहर के दमकोरा रोड स्थित नर्सरी में एक नौजवान युवक का शव मिला है। शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची शहर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त प्रेम नगर निवासी 22 वर्षीय बिट्टू के रूप में हुई है। वहीं मामले में परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज का जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार प्रेम नगर का रहने वाला 22 वर्षीय बिट्टू खाना खाने के बाद देर सायं घर से निकला था। सुबह के समय परिजनों के पास सूचना आई कि बिट्टू का शव नर्सरी में पड़ा है। जब वह मौके पर पहुंचे तो बिट्टू के शरीर पर चोट के निशान थे। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।  इस बारे में मृतक के जीजा सरदारा राम ने बताया कि बिट्टू घर से खाना खाने के बाद बाहर निकला था,  इसके बाद सुबह उसके शव मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद उन्होंने सबको नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।

बिट्टू के शरीर पर चोट के निशान होने हैं तथा अज्ञात आरोपी ने उसके साथ मारपीट की है। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस बारे में थाना शहर प्रभारी शादी राम ने बताया कि दमकोरा रोड पर खेल नर्सरी के पास से बिट्टू का शव बरामद हुआ था। जिसके बाद परिजनों के बयान पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कर जा शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, इसलिए हत्या का केस दर्ज किया गया है।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static