Crime in Haryana: घर में घुसकर कबड्डी खिलाड़ी पर जानलेवा हमला, लाठी-डंडों से पीटा...

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 01:33 PM (IST)

रोहतक: गांव मकडौली में एक कबड्डी खिलाड़ी पर गांव के ही युवकों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया। पुलिस के अनुसार, गांव मकडौली कला निवासी मोहित ने शिकायत दर्ज कराई कि वह सुबह अपने घर के आंगन में बैठा था, तभी आशीष, दीपक, सोमबीर, नवीन, विक्रम और नीरज अपने साथियों के साथ उसके घर में घुस आए और लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। 

झगड़े की आवाज सुनकर जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मोहित की गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने उसे इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया। पीड़ित ने बताया कि एक आरोपी ने उसके सिर पर पिस्तौल के बट्ट से भी हमला किया, जबकि बाकी आरोपियों ने लाठी-डंडों से उसे पीटा। पुलिस ने मोहित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static