Flood In Rohtak: रोहतक में बारिश से बने बाढ़ जैसे हालात, लोगों को 1995 की दिलाई याद
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 02:04 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर से 1995 की याद दिला दी है। 1995 में 3 सितंबर से 5 सितंबर तक हुई बरसात ने रोहतक जिले में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए थे। फिलहाल चल रही बरसात से भी रोहतक जिले के कई गांव में जल भराव हो गया है। सबसे ज्यादा प्रभावित महम मंडल के गांव हैं। जहां खेतों में जल भराव होने से फासले बर्बाद होने की कगार पर है। फिलहाल हम महम मंडल के गांव मोखरा गांव के हालात दिखाते हैं। जहां बरसात की वजह से गांव में जल भराव हो गया है।
जल भराव की वजह से गांव के गलियों में तो पानी भर ही गया है और साथ ही खेतों में भी 2 से 3 फीट तक पानी भर चुका है। ऐसे में जहां एक तरफ फसलें बर्बाद होने का खतरा मंडराने लगा है। अगर बारिश और होती है तो हालात खराब हो सकते हैं।
लोगों का कहना है कि सरकार इस जल भराव के पानी को निकालने में मदद करें। हालांकि उन्होंने माना कि सरकार की तरफ से पंप सेट लगा दिए गए हैं। लेकिन वह पंप सेट छोटे हैं, जिसकी वजह से जितनी तेजी से पानी को निकल जाना चाहिए, वह नहीं निकल पा रहा है। इसलिए बड़े पंपों को लगाकर पानी निकालना का काम शुरू किया जाए, ताकि उनकी फसल बर्बाद होने से बच सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)