रेवाड़ी में कानून को खुली चुनौती: सरपंच प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला, आरोपी पंकज-साहिल गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 01:56 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी जिले के भालखी गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र पर हुए जानलेवा हमले ने पूरे जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गणतंत्र दिवस जैसे पवित्र अवसर पर घर लौट रहे सरपंच प्रतिनिधि पर बदमाशों ने सरेआम मौत बनकर हमला कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात के मुख्य आरोपी पंकज और साहिल को रेवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
बता दें कि 26 जनवरी को माजरा गांव के पास कई गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने अचानक सुरेंद्र की गाड़ी को घेर लिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों का इरादा साफ तौर पर जान लेने का था। इस खौफनाक हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया, जिससे जिलेभर में दहशत फैल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेवाड़ी पुलिस ने 15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की। वायरल वीडियो में पंकज और साहिल खुलेआम हमला करते हुए नजर आए, जिससे उनकी संलिप्तता पूरी तरह साबित हो गई।
डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविंद्र ने खुलासा किया कि पंकज प्रतापपुर निवासी है, जिस पर पहले से 6 संगीन मामले दर्ज हैं, जबकि साहिल काठीवास का रहने वाला है, जिस पर दो गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने पंकज के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है, जो किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है। जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी रविंद्र उर्फ हाथी के इशारे पर इस खूनखराबे को अंजाम दे रहे थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से आया और इसके पीछे कौन-कौन शामिल है। रविंद्र ने दो टूक शब्दों में कहा कि जिले में अराजकता फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। ऐसे अपराधियों को कानून के शिकंजे में कसकर सख्त सजा दिलाई जाएगी। फिलहाल पुलिस लगातार दबिश देकर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। जिले में यह साफ संदेश दिया गया है कि रेवाड़ी में गुंडागर्दी और दहशत का खेल अब नहीं चलेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)।