राजधानी ट्रेन की चपेट में आने से बंद फाटक पार कर रही महिला की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2019 - 07:09 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ में शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा दिल्ली- रोहतक रेलवे लाइन पर बराही फाटक के पास हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया। 

मृतक महिला की पहचान बहादुरगढ़ के लाइनपार स्थित न्यू पटेल पार्क कॉलोनी निवासी सोनिया के रूप में हुई। सोनिया कल देर शाम बाजार से अपने घर जा रही थी। उसी दौरान दिल्ली की ओर से शताब्दी ट्रेन आने का समय हो गया था, इसलिए फाटक बंद था, महिला ने जल्दबाजी में फाटक बंद होने के बावजूद रेलवे लाइन क्रॉस करने का प्रयास किया। 

उसी वक्त अचानक ट्रेन आ जाने के कारण महिला ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 174 के तहत घटना को हादसा मानते हुए कार्रवाई की है और मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static