मासूम की मौत के बाद हरकत में आया प्रशासन, पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 01:01 PM (IST)

गुहला/चीका (गोयल) : मासूम बच्ची की मौत के बाद वार्ड-1 में पडऩे वाले जोहड़ के पानी निकासी को लेकर नगरपालिका प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में कड़े कदम उठाते हुए जे.सी.बी. के माध्यम से निर्माण कार्य शुरू कर दिया है ताकि नाले व जोहड़ का ओवरफ्लो पानी किसी दूसरे स्थान पर गिराया जा सके और वार्ड में निकासी की समस्या दूर हो सके। 

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए नगरपालिका चेयरपर्सन अमनदीप शर्मा ने न.पा. सचिव सुशील भुक्कल व जे.ई. को आदेश जारी कर पानी निकासी का शीघ्र प्रबंध करने को कहा गया है। नगरपालिका सचिव द्वारा जे.ई. खुशी राम, नाहर सिंह दरोगा की निगरानी में कर्मचारियों ने मौका मुआयना किया व जोहड़ की सफाई, नालों की निकासी व जोहड़ का पानी जो ओवरफ्लो है उसके समाधान हेतु कार्य शुरू किया। बता दें कि चीका गांव के सारे पानी की निकासी वार्ड-1 में पडऩे वाले जोहड़ में होती है, जिसमें करीब 5 दिन पूर्व एक मासूम बच्ची नाले में गिरने से काल का ग्रास बनी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static