डीड राइटर के एग्जाम में 9 बजे के बाद नहीं हुई एंट्री, कई परीक्षार्थी नहीं दे पाए पेपर
punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2017 - 02:07 PM (IST)

अंबाला(कमलप्रीत):आज अौर कल होने वाले डीड राइटर की परीक्षा में समय उपरांत परीक्षा स्थल का गेट बंद करने पर परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसके कारण वे परीक्षा नहीं दे सके।
परीक्षा देने वालों का आरोप है कि 9 बजे परीक्षास्थल का गेट बंद कर दिया गया। काफी मिन्नतें करने के बाद भी उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। जिससे डीड राइटर आज का पेपर देने से वंचित रह गए।
परीक्षार्थियों का कहना है कि उन्हें जारी परिपत्र में परीक्षा का कोई समय अंकित नहीं किया गया था अौर अंबाला से बाहर से परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षास्थल ढूंढने में भी समय लग जाता है। लिहाजा थोड़ा लेट पहुंचने वालों को एंट्री देनी चाहिए। एंट्री न होने से वे आज का पेपर देने से वंचित रह गए हैं। इससे उनके भविष्य पर भारी असर पड़ेगा।
वहीं इस बारे जब जिला राजस्व अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना था कि डी.आर.ओ. दफ्तर में कार्ड जारी करते समय सभी परीक्षा देने वालों को परीक्षा का समय सुबह 9 से 12 बजे व शाम 2 बजे से 5 बजे का समय निर्धारित है। सभी को बता दिया गया था कि समय से लेट आने वालों को एंट्री नहीं दी जाएगी। हां अब परीक्षा से वंचित रहने वालों की सप्ली आएगी। नियमानुसार उन्हें पुनः इसका पेपर देना होगा।