पत्नी ने किडनी देकर पति को दिया जीवनदान

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 07:52 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): पति-पत्नी के रिश्ते की एक मिसाल गुड़गांव में देखने को मिली है। पत्नी ने अपने पति को किडनी देकर उसको जीवनदान दे दिया। जीवन भर साथ देने का संकल्प लेने वाली लीला देवी ने अपने पति शंकर लाल भट्ट को जीवनदान दे दिया। शंकर लाल भट्ट की 2 साल पहले दोनों किडनियां खराब हो गई थी। जिसके बाद शंकर लाल भट्ट की तबीयत लगातार खराब होती जा रही थी डॉक्टर ने उन्हे किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

 शंकर लाल भट्ट को किडनी की जरूरत थी जिसके लिए डोनर भी तलाशे गए, लेकिन कोई भी अपनी किडनी डोनेट करने के लिए तैयार नहीं हुआ। जिसके बाद उनकी पत्नी ने अपनी किडनी उनको देकर उनको जीवनदान देने का काम किया। लीला देवी की माने तो उनके लिए उनके पति ही सब कुछ हैं और अगर पति ही जीवित नहीं रहते तो वह दो किडनियो का क्या करती। दरअसल, साल 2001 में शंकर लाल भट्ट और लीला देवी शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने साथ ही जीने मरने की कसमें खाई थी। शायद यही वजह है कि जब पति को तकलीफ हुई तो पत्नी ने खुद ही अपने पति को स्वस्थ करने पत्नी धर्म निभाया।

 

 डॉक्टर की माने तो उन्हें भी किडनी ट्रांसप्लांट करने में काफी दिक्कतें आई क्योंकि किडनी का साइज बड़ा था जो शंकर लाल भट्ट को फिट होने में भी एक परेशानी खड़ी कर रहा था, लेकिन एक सफल सर्जरी के बाद शंकर लाल भट्ट की जान बच गई। अब दोनों ही पति पत्नी स्वस्थ हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static