हरियाणा मानवाधिकार आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में दीप भटिया नियुक्त

punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 06:13 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा मानवाधिकार आयोग में नियुक्ति की गई है। फरीदाबाद निवासी दीप भाटिया को आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं बता दें कि इससे पहले दीप भाटिया हरियाणा मानवाधिकार आयोग के सदस्य के रूप में कार्य कर रहे थे। दीप भाटिया से पहले हरियाणा मानव अधिकार आयोग के चेयरमैन हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं।

गौरतलब है कि दीप भाटिया हरियाणा स्पोर्ट्स काउंसिल के प्रथम कार्यकारी उपाध्यक्ष व सरकार के अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। हाईकोर्ट के साथ साथ सुप्रीम कोर्ट में भी वह वकालत कर चुके हैं। केंद्र और हरियाणा सरकार के कई विभागों के लिए भी विभिन्न अदालतो में वह केस भी लड़ चुके हैं।

दीप भाटिया वकालत के साथ साथ शूटिंग, बैडमिंटन, क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेलों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं तथा दुनिया के कई देशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static