दीप सिद्धू की मौत का मामला: आरोपी ड्राइवर को कोर्ट ने दी जमानत, पुलिस ने मांगा था 2 दिन का रिमांड

punjabkesari.in Friday, Feb 18, 2022 - 03:36 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): हरियाणा के सोनीपत में पंजाबी अभिनेता व गायक दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत के मामले में ट्राला चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। दीप के भाई के बयान पर ट्राला चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया था। 

आरोपी ट्राला चालक का नाम कासिम है जोकि नूंह जिले के गांव सिंगार का रहने वाला है। आज पुलिस ने आऱोपी को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने आरोपी को 2 दिन के रिमांड पर लेने की अर्जी लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने कासिम को जमानत पर रिहा कर दिया है। 



 क्या है मामला
दरअसल, दीप सिद्धू, बुधवार रात को अपनी महिला मित्र के साथ दिल्ली से पंजाब जा रहे थे. इस दौरान उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी हाईवे पर चल रहे ट्रक पर पीछे से टकरा गई और हादसे में दीप सिद्धू की मौत हो गई. जबकि महिला मित्र रीना मामूली रूप से घायल हो गई थी.

PunjabKesari


प्रकरण के मुख्य आरोपी पंजाबी गायक अभिनेता दीप सिद्दू की सड़क हादसे में बाद ड्राइवर फरार हो गया था। आरोपी ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद डर गया था, इसलिए मौके से भाग गया. ट्रक ड्राइवर को सोनीपत के खरखोदा से गिरफ्तार किया गया था।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static