School bus Accident: जीएल स्कूल का चेयरमैन गिरफ्तार, कोर्ट ने 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2024 - 05:15 PM (IST)

महेंद्रगढ़(प्रदीप बालरोड़िया): जिले के कनीना के पास उन्हानी में हुए स्कूल बस हादसे में पुलिस ने जीएल स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढ़ा को गिरफ्तार कर लिया है। 11 अप्रैल को हुए इस हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई थी। बस का ड्राइवर धर्मेंद्र शराब पीकर बस चला रहा था, जो ओवरस्पीड होने की वजह से पलट गई।

बता दें कि मामले में पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल और सचिव होशियार सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। जिन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर पुलिस ने लिया था। जिसके बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 26 अप्रैल तक के लिए जेल भेज दिया। वहीं इस मामले में चेयरमैन लोढ़ा फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है। 

गिरफ्तार स्कूल संचालक को पुलिस ने कनीना कोर्ट में एसडीजेएम मेनका सिंह की कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने कोर्ट से 8 दिन के पुलिस रिमांड की मांग की, लेकिन कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड की मंजूरी दी। इस मामले में अभी तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अब डायरेक्टर सुभाष की तलाश कर रही है। पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस स्कूल चेयरमैन से पूछताछ करेगी।

 (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static