चंडीगढ़ छात्रसंघ चुनाव में इनसो ने मारी बाजी, पीयू के महासचिव पद पर दीपक गोयत की रिकॉर्ड मतों से जीत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 08:42 PM (IST)

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी के छात्र संगठन इनसो ने चंडीगढ़ छात्र संघ चुनाव में जीत का परचम लहराते हुए पंजाब यूनिवर्सिटी में शानदार प्रदर्शन किया है। पीयू में महासचिव के पद पर इनसो के दीपक गोयत ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है। इनसो की शानदार जीत के बाद इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला छात्रों के बीच पीयू कैंपस पहुंचे। यहां उन्होंने इनसो को जीत की बधाई दी तथा युवाओं का आभार व्यक्त किया।

PunjabKesari

इस जीत से गदगद दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनसो ने पीयू में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।  इनसो के दीपक गोयत करीब 1800 मतों के अंतर से महासचिव बने हैं। इनसो ने इतनी बड़ी जीत दर्ज करके अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। जेजेपी महासचिव ने कहा कि पिछली बार के चुनाव में इनसो के प्रवेश बिश्नोई करीब 1150 रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत हासिल करते हुए पीयू में महासचिव चुने गए थे। इसके अलाव चौटाला ने कहा कि इनसो छात्र हित में सदैव आगे रहती है और इसी के परिणामस्वरूप युवाओं ने बढ़-चढ़कर अपना स्नेह इनसो को दिया है। जिसके लिए वे युवाओं का आभार व्यक्त करते है। इसके अलावा सेक्टर 26 खालसा कॉलेज में इनसो गठबंधन का पूरा पैनल विजयी हुआ।

दिग्विजय चौटाला ने घोषणा करते हुए कहा कि अगले साल के चुनावों में इनसो प्रधान पद का चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के हित से जुड़े तमाम मुद्दों का समाधान करवाया जाएगा। वहीं चौटाला वादा किया कि पीयू के साउथ कैंपस में युवाओं के पढ़ने के लिए स्टडी सेंटर शुरू करवाया जाएगा।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static