दीपक पूनिया ने जीता दीनबंधु सर छोटू राम केसरी खिताब, 1 लाख 11000 रुपए व गदा देकर किया गया सम्मानित

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 08:05 AM (IST)

सांपला: किसानों के मसीहा चौधरी छोटूराम की 144 सी जयंती पर उनके पैतृक गांव गढ़ी सांपला स्थित चौधरी छोटू राम संग्रहालय में चौधरी छोटू राम युवा क्लब व गढ़ी सांपला ग्राम वासियों ने 48वां कुश्ती दंगल आयोजित किया। जिसमें हरियाणा ही नहीं आसपास के राज्यों से लगभग 160 पहलवानों ने अपने कुश्ती के दाव पेंच आजमाएं। 

इस कुश्ती दंगल में सुपर हैवी कटेगरी का दीनबंधु सर छोटू राम केसरी खिताब जींद के रहने वाले पहलवान दीपक पूनिया ने जीता। जिसे 1 लाख 11000 रुपए व गदा देकर सम्मानित किया गया। वहीं दीनबंधु सर छोटू राम कुमार केसरी का खिताब पहलवान सचिन मोर को मिला और उसे 51000 रुपए व गदा देकर सम्मानित किया गया। यही नहीं मिर्चपुर के पहलवान अनुज ने दीनबंधु सर छोटूराम अभिमन्यु खिताब हासिल किया, जिसे 31000 रुपए व गदा देकर सम्मानित किया गया। 

इस कुश्ती दंगल में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व पार्षद जोगेंद्र कोच ने कहा कि इस तरह की दंगल आयोजित करके युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहन मिलता है और ऐसी ही प्रतियोगिता दीनबंधु सर छोटूराम को सच्ची श्रद्धांजलि हैं। ताकि युवा नशे की गिरफ्त में ना पड़कर खेलों की तरफ अपना रुझान रखें। इस दंगल को आयोजित करवाने वाली कमेटी में मुकेश, बाघे पहलवान, नानहा सरपंच, रोबा पहलवान, जीतू, सज्जन व बाबलू सरपंच तथा ग्रामीणों ने मुख्य भूमिका निभाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static