बहादुरगढ़ में सुबह-सुबह अवैध PVC गोदाम में लगी आग, आसमान में छाया काला धुआं...लाखों का प्लास्टिक कबाड़ जलकर राख

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 10:21 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में सुबह सवेरे एक अवैध पीवीसी गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि इससे उठने वाला धुआं आसमान में छा गया, जिसे दूर से ही देखा जा सकता है। अवैध पीवीसी गोदाम के साथ लगते दो कार वर्कशॉप्स में भी आग फैलने का खतरा बना हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। लेकिन प्लास्टिक और रबड़ का कबाड़ अत्यंत ज्वलनशील होने के कारण आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि बहादुरगढ़ के झज्जर रोड पर स्थित त्रिवेणी स्कूल के पास अवैध रूप से श्री बालाजी ट्रेडर के नाम से एक पीवीसी गोदाम चल रहा है। सुबह सवेरे यहां अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम के कबाड़ को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के कारण यहां रखा लाखों रुपए का प्लास्टिक और रबड़ का कबाड़ जलकर राख हो गया। अवैध पीवीसी गोदाम के साथ ही एसएलडी ऑटोमोबाइल कार सेल एंड परचेज सेंटर और श्री श्याम मोटर्स वर्कशॉप है। जहां आग फैलने का खतरा बना हुआ है। जिसके चलते यहां खड़ी गाड़ियों को बाहर निकल गया, ताकि किसी तरह का नुकसान ना हो।

PunjabKesari

वहीं फायर ब्रिगेड ऑफिसर रविंद्र कुमार ने बताया कि आग बेहद भीषण है। जिला उपायुक्त ने बहादुरगढ़ में चल रहे सभी अवैध पीवीसी गोदामों को हटाने के लिए आदेश जारी कर रखे हैं। इसके बावजूद शहर में कई जगह इस तरह के कबाड़ के गोदाम सरेआम चल रहे हैं। जिनके खिलाफ करवाई की जाएगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static