10 जवानों की शहादत पर दीपेन्द्र हुड्डा ने जताया दुःख, बोले- देश के लिए अपूरणीय क्षति है
punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 05:23 PM (IST)
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में खाई से गिरने से देश के 10 जवानों की शहादत को लेकर रोहतक से सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में भारत माता ने अपने 10 महान सपूतों को खो दिया है, जो देश के लिए अपूरणीय क्षति है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सभी शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सांसद ने कहा कि डोडा में हुई इस घटना से पूरे देश को गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने बताया कि शहीद हुए जवानों में से एक हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी था, जबकि दूसरा यमुनानगर जिले से संबंध रखता था। हरियाणा के लिए यह और भी पीड़ादायक क्षण है, क्योंकि प्रदेश ने अपने दो वीर सपूत खो दिए हैं।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि शहीद जवानों ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए और उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह शहीदों के परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। सांसद ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है और उनके सम्मान व सहायता के लिए हर संभव कदम उठाया जाना चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)