बल्लभगढ़ पहुंची दीपेन्द्र हुड्डा की ''हरियाणा मांगे हिसाब'' पदयात्रा, कहा- सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले फरीदाबाद को न शुद्ध हवा, न पानी

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 10:57 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं रोहतक से सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की 'हरियाणा मांगे हिसाब' पदयात्रा रविवार को फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंची। इस दौरान बल्लभगढ़ में अग्रवाल धर्मशाला चावला कॉलोनी से बस अड्डा, राजा नाहर सिंह महल, अंबेडकर चौक, मेन बाजार से होकर अग्रसेन चौक, गुप्ता होटल, पंजाबी धर्मशाला तक पदयात्रा की। इस दौरान मूसलाधार बारिश के बावजूद सड़कों पर पैर रखने की जगह तक नहीं बची। दीपेंद्र हुड्डा के साथ बारिश में भींगते हुए ही भारी तादाद में लोगों का सैलाब सड़कों पर चलता रहा। इस अवसर पर दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की जनता ने बदलाव का फैसला ले लिया है और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हाफ करके इसकी झलक दिखा दी है। अब विधानसभा चुनाव में जब तक भाजपा को सत्ता से बाहर नहीं कर देते, हम चैन से नहीं बैठेंगे। 

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि फरीदाबाद सबसे ज्यादा टैक्स देता है, लेकिन फरीदाबाद को न तो शुद्ध हवा मिलती है, न शुद्ध पानी, न साफ सफाई, न ही अच्छी सड़कें। भाजपा सरकार ने फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर नरक सिटी बना दिया। साफ-सफाई का इतना बुरा हाल है कि जरा सी बारिश होते ही सारी व्यवस्था ध्वस्त हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने बल्लभगढ़ तक मेट्रो चलाई। हरियाणा के 4 शहरों में साढे 81 किलोमीटर तक मेट्रो की लाइन बिछी, जबकि मौजूदा सरकार ने 1 इंच भी मेट्रो को आगे नहीं बढ़ाया। उन्होंने कहा कि जब से 'हरियाणा मांगे हिसाब' पदयात्रा के तहत कांग्रेस पार्टी ने सवाल पूछे हैं, पूरी भाजपा सदमे में है, उसके बड़े नेता चंडीगढ़ से दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन हिसाब नहीं दे रहे। उलटे फतेहाबाद में मुख्यमंत्री ने जो 10 काम गिनवाए, उसमें 10 में से 7 काम हुड्डा सरकार के समय के थे। उनके झूठ की कलई खुल गई तो खीझ मिटाने के लिए अधिकारी को निलंबित कर उसपर सारा ठीकरा फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार ने हिसाब नहीं दिया तो अक्टूबर के चुनाव में प्रदेश की जनता इनका पूरा हिसाब चुकता कर देगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की दुर्दशा के लिये बीजेपी सरकार जिम्मेदार है, उसने पूरे प्रदेश का भट्ठा बैठा दिया।

पूरे देश में बेरोजगारी में नंबर 1 पर हरियाणा: दीपेन्द्र 

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा पूरे देश में बेरोजगारी में नंबर 1 पर है और हरियाणा में फरीदाबाद नंबर 1 पर है, क्योंकि बीजेपी सरकार की गलत नीतियों से यहां के छोटे-छोटे उद्योग बंद हो गए। बेरोजगारी से हताश नौजवान नशे के चंगुल में फंस गए। आज नशे से सबसे ज्यादा मौत हरियाणा में हो रही है। 10 साल में फरीदाबाद की जनसंख्या तो बढ़ी, लेकिन कोई एक नया कॉलेज नहीं खुला। इतना ही नहीं, सरकार 5 तरफ से फरीदाबाद में टोल वसूल रही है, लेकिन यहां  कोई काम नहीं कर रही। उलटे फरीदाबाद नगर निगम में 200 करोड़ का घोटाला कर दिया। कागजों पर ही काम हो गया। अपराध में हरियाणा टॉप राज्यों में शामिल है। रोज कहीं फिरौती मांगी जा रही है तो कहीं लूट और कत्ल हो रहे हैं। उन्होंने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस सरकार ने किसानों को मेरी फसल मेरा ब्योरा, आम गरीबों को परिवार पहचान पत्र और पोर्टलों के झंझटों में फंसा दिया। लाखों गरीबों के राशन कार्ड, पेंशन काट दिए। कांग्रेस सरकार के समय गरीबों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट की योजना बंद करने वाली बीजेपी सरकार ने यहां 5000 गरीब परिवारों के घर पर बुलडोजर चलाकर उन्हें उजाड़ दिया। 

बीजेपी सरकार से 15 सवाल पूछे दीपेन्द्र हुड्डा ने

उन्होंने भाजपा सरकार से 15 सवाल दोहराते हुए पूछा कि दिल्ली के तीन तरफ बसे हरियाणा में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी क्यों है? देश में सर्वाधिक महंगाई हरियाणा में क्यों है? देश में सबसे ज्यादा अपराध दर हरियाणा में क्यों है? हरियाणा में एक के बाद एक हजारों करोड़ के घोटाले क्यों? जनविरोधी पोर्टलों से हरियाणा बेहाल क्यों? अग्निपथ और कौशल निगम के तहत पक्की नौकरियां खत्म क्यों? भाजपा का शासन काल बना किसानों का काल क्यों? दलितों, पिछड़ों की उपेक्षा और उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन क्यों? खेलों में अग्रणी हरियाणा नशे में नंबर 1 बना क्यों? गरीब, बाहरी कॉलोनी वासी और श्रमिक बदहाल क्यों? हरियाणा में शिक्षा तंत्र बर्बाद क्यों? हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं का दिवालिया क्यों? बेटे, बेटियों समेत हर वर्ग को न्याय की बजाय लठियां क्यों? हरियाणा की अर्थव्यवस्था विकास की पटरी से उतरी क्यों? 2014 और 2019 के घोषणा पत्र को भाजपा भूली क्यों?  

हम बनाएंगे नशा मुक्त व अपराध मुक्त हरियाणा: दीपेन्द्र 

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपया महीना बुढ़ापा पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं के लिए 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, 25 लाख रुपये तक का इलाज सरकारी खर्च पर देंगे। किसानों को MSP एवं सर्वाधिक भाव की गारंटी, खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर योग्य हरियाणवी युवाओं की समय पर भर्ती, गरीब परिवारों को 100 गज के मुफ्त प्लॉट एवं 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे का मकान, पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा को बढ़ाकर 10 लाख करेंगे, सफाई कर्मचारी, ग्रामीण चौकीदार, मनरेगा कर्मचारी को पक्का करेंगे। खिलाड़ियों के लिए ‘पदक लाओ पद पाओ’ नीति दोबारा लागू होगी, जातिगत जनगणना कराएंगे, जनविरोधी पोर्टलों से मुक्ति, नशा मुक्त व अपराध मुक्त हरियाणा बनाकर विकास, निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य में हरियाणा को नंबर 1 बनाएंगे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static