हरियाणा वीर भूमि है... दीपेंद्र हुड्डा ने शहीद दिनेश शर्मा को दी श्रद्धांजलि, जल विवाद पर कही ये बात

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 06:50 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पलवल जिले के गांव मोहमदपुर पहुंचकर पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए दिनेश शर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिवारजनों से मुलाकात कर उनका ढांढ़स बंधाया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा की शहीद दिनेश कुमार ने देश की रक्षा में जो सर्वोच्च बलिदान दिया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। दिनेश कुमार ने हम सभी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। ऐसे वीर शहीदों की वजह से ही देश सुरक्षित है। 

हरियाणा वीर भूमि हैः दीपेंद्र हुड्डा

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा वीर भूमि है, जय जवान जय किसान की भूमि है, जब भी देश पर कोई संकट आया है तो हरियाणा का नौजवान कभी पीछे नहीं हटा। उसी का उदाहरण है कि जब ऑपरेशन सिंदूर चला तो सबसे पहले हरियाणा के लाडले दिनेश शर्मा ने सबसे पहले शहादत दी जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने का काम करेगी। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व मंत्री करण दलाल, पृथला से विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया आदि मौजूद रहे। 

इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा की शहीद दिनेश कुमार देश का बेटा यह गांव देश का गांव है, उन्हें उम्मीद है की सरकार जल्द से जल्द शहीद के परिजनों की मांगों को पूरा करेगी। ग्रामीणों की मांग है कि एक शहीदी स्मारक और कम्युनिटी सेंटर बनाया जाए उसके लिए वो खुद अपने सांसद कोटे से 11 लाख रुपये देंगे और सरकार भी इन सभी मांगों पर जल्द कार्य करेगी उन्हें ऐसा यकीन है। 

कर्नल कुरैशी पर दिया बयान दुर्भाग्यपूर्णः हुड्डा

इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने मध्यप्रदेश के मंत्री द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए दिए गए बयान पर कहा कि वर्दी में जो भी हमारे देश की सीमाओं पर डटे हुए हैं वो सभी देशवासियों के भाई-बहन हैं वो किसी समुदाय के भाई-बहन नहीं है उन्हें किसी जाती, धर्म और क्षेत्र के हिसाब से नहीं देखा जा सकता। भाजपा को अपने इस मंत्री के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। 

हरियाणा के हितों पर पंजाब सरकार का प्रहारः कांग्रेस सांसद

हरियाणा पंजाब जल विवाद पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि पंजाब द्वारा असंवैधनिक रूप से हरियाणा के हितों पर पंजाब सरकार द्वारा प्रहार किया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें कहीं न कहीं इसमें प्रदेश सरकार की भी लापरवाही रही है, क्योंकि पिछले लम्बे समय तक बीबीएमबी में अपनी तरफ से किसी मेंबर की नियुक्ति नहीं की। लेकिन कहीं न कहीं हमारे संवैधानिक अधिकार पर यह बहुत बड़ा प्रहार है। पंजाब के मुख्यमंत्री और एक मंत्री है जिन्होंने बीबीएमबी के चेयरमेन को भी किडनैप करने के प्रयास किए गए और अब तो अदालत का फैसला भी हरियाणा के पक्ष में आ चुका है। इसलिए हरियाणा के हिस्से का जो पानी है वो हरियाणा को दिया जाए और इसमें कांग्रेस पार्टी पहले ही सपष्ट कर चुकी है कि अपने हकों के लिए वो सरकार के साथ है। 

भाजपा की तिरंगा यात्रा पर बोले हुड्डा

भाजपा की तिरंगा यात्रा को लेकर कांग्रेस सांसद हुड्डा ने कहा कि सभी राजनैतिक दल सेनाओं और तिरंगे के साथ है। ऐसे में सत्तारूढ़ दल को पहल करनी चाहिए कि इसमें सभी शामिल हो सभी राजनैतिक दल शामिल हो जिससे विश्व में यह संदेश जाए कि पूरा देश संगठित है और सेनाओं और तिरंगे के साथ है और सभी को हिंदुस्तान की सकती का अहसास हो। साथ ही अपने सशस्त्र बालों का धन्यवाद कर सकें। इसे राजनीति की बजाय देश को मजबूत करने के लिए सभी को साथ लेकर निकाला जाए और एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए और उसमें सरकार अपना पक्ष मजबूती से रखे, ताकि जो तरह तरह की बातें चल रही हैं उनपर विराम लगे। कहीं कोई अमेरिका की चर्चाएं हैं कहीं कोई और। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static