दीपेंद्र हुड्डा ने विधानसभा चुनावों के ऐलान पर ली सीएम सैनी की चुटकी, बोले- उनकी उम्मीदों पर फिरा पानी

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 04:31 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोड़): हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो गई है। सूबे में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। इस बीच रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने चुनावों के ऐलान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सीएम सैनी की उम्मीदों पर पानी फिर गया। 

दरअसल दीपेंद्र हुड्डा हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा के तहत कुरुक्षेत्र के पिहोवा में थे। उन्होंने चुनावों के ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे, जबकि 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी। हुड्डा ने कहा कि इसका प्रदेश की जनता को बड़ी उत्सुकता से प्रतीक्षा थी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के उपरांत प्रदेश वासियों के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक है।

वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी पर भी तंज कसा की सुबह उन्होंने कहा था कि हरियाणा के चुनाव अपने समय पर होंगे, लेकिन चुनाव आयोग ने समय से पहले घोषणा कर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static