बिजली दरों में बढ़ोतरी पर दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार को घेरा, कहा- जनता पर 5 हजार करोड़ का अतिरिक्त भार

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 08:08 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा प्रदेश की तुलना अफ्रीकन गरीब देशों से कर दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में चुनाव से पहले लाखों बीपीएल कार्ड बनते हैं और बाद में स्वार्थ पूरा होने पर बीपीएल कार्डो को काट दिया जाता है। साथ ही उन्होंने रोहतक में हो रही प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर भी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि यूपी की तर्ज पर बुलडोजर चलाया जा रहा है जबकि यूपी में गुंडे पर तो हरियाणा में व्यापारियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश में बढ़ी बिजली दरों पर भी सरकार की आलोचना की है दीपेंद्र सिंह हुड्डा आज किला रोड पर दुकानदारों से मिलने के लिए पहुंचे थे।

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या मुसलमान की संख्या में बढ़ोतरी पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर कटाक्ष किया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में देश के बॉर्डर मजबूत थे इसलिए विदेशी लोग बिहार में नहीं बसते थे लेकिन चुनाव के समय भाजपा गठबंधन सरकार में ऐसा ही होता है। साथ ही बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर भी सरकार पर कटाक्ष किया है उन्होंने कहा कि जनता पर 5000 करोड रुपए का अतिरिक्त बोझ डाला गया है सरकार चुनाव से पहले कुछ वायदे करती है तो चुनाव के बाद जनता पर भार डालती है। दीपेंद्र सिंह हुड्डा आज किला रोड पर दुकानदारों से मिलने के लिए पहुंचे थे दो दिन पहले जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर किला रोड पर बुलडोजर चलाया था।

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा की सरकार व्यापारियों को दबाना चाहती है इसलिए चोरी-छिपे रात को बुलडोजर चलाती है उन्होंने कहा कि किला रोड पर भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बुलडोजर चला गया है जहां यूपी में तो बदमाशों पर बुलडोजर चलाया गया था लेकिन हरियाणा में व्यापारियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश में बीपीएल कार्ड काटने पर भी प्रतिक्रिया दी उन्होंने हरियाणा की तुलना अफ्रीकन देशों से की है उन्होंने कहा कि जिस तरह से अफ्रीकन देशों में गरीबों जैसे हालात है इस तरह हरियाणा में भी चुनाव से पहले बीपीएल कार्ड बनाए जाते हैं लेकिन चुनाव के बाद बीपीएल कार्ड को काट दिया जाता है ऐसे में वह लोग भी शामिल है जो जरूरतमंद है और बीपीएल कार्ड के असली हकदार है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static