करनाल और फरीदाबाद में भाजपा ने साम दाम दंड भेद का किया इस्तेमाल, EVM दोबारा होंगे चेकः दीपेंद्र
punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2024 - 09:04 PM (IST)
बहादुरगढ़(प्रवीन कुमार धनखड़): कांग्रेस पार्टी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने करनाल और फरीदाबाद लोकसभा सीट ईवीएम दोबारा चेक करने का आदेश दिया है। इस दीपेंद्र ने हुड्डा ने सधी हुई टिप्पणी की है। सांसद हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने करनाल और फरीदाबाद लोकसभा चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडा अपनाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए साम दाम दंड भेद के हर तरीके का इस्तेमाल किया गया है।
इसके अलावा हरियाण सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि नायब सरकार अल्पमत और ये सरकार असंवैधानिक है। बहादुरगढ विधानसभा के कार्यकर्ताओं का आभार जताने आये दीपेंदर हुड्डा ने कार्यकर्ताओं को नमन किया और उनके सम्मान के लिए आभार भी जताया। हुडा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लोग भाजपा सरकार को रिजेक्ट कर चुके हैं। अल्पमत की सरकार को राज्यपाल को बर्खास्त कर देना चहिए और नए सिरे से चुनाव करवाने चाहिये। दीपेंदर ने कहा कि हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा ने नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
इस दौरान भाजपा सरकार पर निशान साधते हुड्डा बोले कि हरियाणा में अब डबल इंजन की सरकार का इंजन भी खराब हो गया है और जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है। इस दौरान बहादुरगढ़ के विधायक राजेन्द्र जून भी दीपेंद्र के साथ मौजूद रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)