रोहतक के वैश्य संस्थान में कर्मचारी और सचिव के बीच मारपीट, CCTV फुटेज आया सामने
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 12:39 PM (IST)
रोहतक(दीपक): रोहतक स्थित वैश्य संस्थान में उस समय हड़कंप मच गया जब संस्थान के एक कर्मचारी और संस्था के सचिव के बीच जमकर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। झगड़े के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए। घटना के दौरान संस्थान परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों के बीच हाथापाई हो रही है। फुटेज में यह भी नजर आ रहा है कि मारपीट इतनी बढ़ गई कि मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद दोनों को अलग किया गया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
हालांकि, इस झगड़े की असल वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है। घटना करीब तीन दिन पहले की बताई जा रही है, लेकिन अब सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद मामला चर्चा में आ गया है। संस्थान प्रबंधन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। फिलहाल, वैश्य संस्थान में हुई इस मारपीट की घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी है।