यह परिणाम अचंभित करने वाले हैं, मुकाबला बराबर का दिखाई दे रहा था..., महाराष्ट्र के नतीजे पर बोले दीपेंद्र सिंह हुड्डा
punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 05:37 PM (IST)
रोहतक। महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे को लेकर रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि यह परिणाम अचंभित करने वाले हैं। मुकाबला बराबर का दिखाई दे रहा था, लेकिन जिस तरह के परिणाम आए हैं उसे यह साफ है कि भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा की तरह महाराष्ट्र में भी साम-दाम-दंड भेद का प्रयोग किया है, धनबल और अन्य मशीनरी का प्रयोग इस चुनाव में हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करता है।
वहीं, कांग्रेस सांसद ने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से कांग्रेस पर की जा रही टिप्पणियों को लेकर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि जो मत प्रतिशत कांग्रेस पार्टी को हरियाणा में मिला है वह जनता ने दिया है और इस तरह से टिप्पणियां करके विपक्षी दल जनता का अपमान कर रहे हैं। उन्हें जनादेश का सम्मान करना चाहिए। हम सबसे बड़ा विपक्ष हैं और जो जिम्मेदारी हमें दी गई है, उसे जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए प्रदेश की हर वर्ग की आवाज को उठाने का काम करेंगे।
जल्द ही केंद्रीय नेतृत्व प्रतिपक्ष नेता के बारे में लेगी फैसलाः दीपेंद्र हुड्डा
प्रतिपक्ष के नेता के चुनाव को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव की वजह से प्रतिपक्ष नेता का चुनाव रुका हुआ था और जल्द ही केंद्रीय नेतृत्व इस बारे में फैसला कर देगा। इसके लिए जो आब्जर्वर नियुक्त किए गए थे उनके सामने विधायकों ने अपनी राय रख दी है। जब उनसे भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रतिपक्ष नेता बनाए जाने पर सवाल किया गया तो दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह फैसला केंद्रीय नेतृत्व को करना है। दीपेंद्र सिंह हुड्डा आज रोहतक जिले के गढ़ी सांपला गांव में आयोजित छोटू राम जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)