सीएम ने HSSC की नई अध्यक्ष दीप्ति उमाशंकर को दिलाई शपथ
punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 03:39 PM (IST)
चंडीगढ़(ब्यूरो): ब्राह्मणों पर विवादित सवाल को लेकर भारत भूषण भारती के सस्पेंड होने के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की कमान आईएएस दीप्ति उमाशंकर के हाथों में आ गई है। आज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दीप्ति उमाशंकर (आईएएस) को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष की शपथ दिलाई।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की सिविल जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा में ब्राह्मणों पर विवादित सवाल पूछे जाने के मामले में एचएसएससी के चेयरमैन भारत भूषण भारती को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले की जांच पूरी होने तक भारती निलंबित रहेंगे।
राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने एचएसएससी चेयरमैन भारत भूषण भारती को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए थे। वहीं रिटायर्ड जस्टिस दर्शन सिंह को ब्राह्मण समाज से संबंधित विवादित सवाल की जांच सौंपी है।