Haryana CET Exam 2025: HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह की अभ्यर्थियों से लाइव बातचीत, बोले- 25% सवाल हरियाणा से होंगे
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 07:55 PM (IST)

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होने वाली ग्रुप-C के पदों की परीक्षा को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अभ्यर्थियों से लाइव बातचीत की। इस दौरान उन्होंने परीक्षा संबंधी एडमिट कार्ड, परीक्षा पैटर्न, OMR शीट और सेंटर आवंटन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी और उम्मीदवारों की शंकाओं का समाधान किया।
एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र को लेकर जरूरी निर्देश
चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अभ्यर्थियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि वे एडमिट कार्ड का रंगीन प्रिंटआउट लेकर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। यह निर्देश एडमिट कार्ड पर भी उल्लेखित है। इसके साथ ही, मान्यता प्राप्त पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा।
- परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें।
- मोबाइल फोन या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ न लाएं।
- नियमों का पालन कर परीक्षा प्रक्रिया को सरल बनाएं।
25 प्रतिशत प्रश्न हरियाणा से होंगे संबंधित
एक अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा के पैटर्न को लेकर पूछे गए सवाल पर चेयरमैन ने स्पष्ट किया कि परीक्षा में 25% प्रश्न हरियाणा से संबंधित होंगे, जिनमें राज्य का सामान्य ज्ञान, इतिहास आदि शामिल है। शेष 75% प्रश्न अन्य विषयों से होंगे, जिनमें कंप्यूटर भी शामिल है। अभ्यर्थियों को CET पॉलिसी के अंतर्गत दिए गए सिलेबस के अनुसार तैयारी करने की सलाह दी गई है।
OMR शीट और प्रश्न बुकलेट को लेकर विशेष दिशा-निर्देश
OMR शीट पर खुद भरनी होगी जानकारी
पहले OMR शीट पर नाम, पिता का नाम और रोल नंबर पहले से छपा होता था, लेकिन इस बार उम्मीदवारों को यह जानकारी खुद भरनी होगी। इसमें गलती की संभावना अधिक रहती है, इसलिए बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है।
OMR शीट पर स्क्रैचिंग न करें
चेयरमैन ने बताया कि पिछले वर्ष 25 OMR शीट इसलिए रिजेक्ट कर दी गई थीं क्योंकि छात्रों ने उसमें स्क्रैचिंग की थी। OMR शीट पर कोई कटिंग, स्क्रैच या ओवरराइटिंग न करें।
प्रश्न बुकलेट और OMR शीट का मिलान
रूम में प्रवेश करते ही उम्मीदवारों को प्रश्न बुकलेट और OMR शीट दी जाएगी। उन्हें दोनों को मिलाना होगा, और किसी भी विसंगति की स्थिति में तुरंत इनविजिलेटर को सूचित करना होगा।
सील पैक बुकलेट की जांच
हर रूम में 24 बुकलेट का एक सेट आएगा। इनविजिलेटर अभ्यर्थियों को दिखाएंगे कि बुकलेट पैकेट सील पैक है या नहीं। यदि बुकलेट पैक सही है तो दो उम्मीदवार हस्ताक्षर कर प्रमाणित करेंगे। किसी भी अनसील बुकलेट की स्थिति में तत्काल रिपोर्ट करें।
कोचिंग सेंटर और यूट्यूबर्स को चेतावनी
हिम्मत सिंह ने सभी यूट्यूबर्स और कोचिंग सेंटर संचालकों से आग्रह किया कि परीक्षा का एनालिसिस तब ही करें जब चारों शिफ्ट की परीक्षाएं पूरी हो जाएं। इससे गोपनीयता बनी रहेगी और किसी शिफ्ट के उम्मीदवार को अनुचित लाभ नहीं मिलेगा।
परीक्षा केंद्र आवंटन पर जानकारी
HSSC ने उम्मीदवारों को आसपास के जिलों में परीक्षा केंद्र देने का प्रयास किया है, हालांकि यह सभी के लिए संभव नहीं था। चेयरमैन ने बताया कि हिसार में सर्वाधिक अभ्यर्थी होने के कारण सभी को एक ही जिले में केंद्र देना संभव नहीं था। दिव्यांग उम्मीदवारों को उनके गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र दिया गया है, जिनकी संख्या लगभग 15,000 है। 2 लाख उम्मीदवार 25–50 किमी के दायरे में परीक्षा देंगे। 2.4 लाख उम्मीदवार 50–75 किमी के भीतर केंद्रों पर परीक्षा देंगे। लगभग 2 लाख उम्मीदवारों को 100 किमी दूर केंद्र मिला है, पर किसी को बहुत अधिक दूर का केंद्र नहीं दिया गया है।
परीक्षा पूर्व औपचारिकताएँ पहले ही पूरी कराने का आश्वासन
अभ्यर्थियों के सुझाव पर चेयरमैन ने कहा कि परीक्षा से पहले की सभी औपचारिकताएँ जैसे चेकिंग, सीटिंग आदि समय से पहले पूरी की जाएंगी, जिससे परीक्षा सुचारू और बिना घबराहट के दी जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)