दिल्ली ब्लास्ट: Hyundai i20 कार को लेकर बड़ा खुलासा, ऐसे खरीदी गई था गाड़ी

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 01:32 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): 10 नवंबर 2025 को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण कार ब्लास्ट (Red Fort Blast) की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। विस्फोट में इस्तेमाल की गई Hyundai i20 कार को लेकर जो तथ्य सामने आए हैं, वे सीधे तौर पर इस साजिश के पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) कनेक्शन की ओर इशारा करते हैं।

जांच एजेंसियों के मुताबिक, i20 कार को फरीदाबाद के एक कार डीलर से मात्र  2 लाख में खरीदा गया था। कार का पूरा भुगतान नकद में किया गया था, जो इस डील को संदिग्ध बनाता है। कार खरीदने के लिए डीलर को जम्मू-कश्मीर (J&K) के पते वाला एक फर्जी/पुराना ड्राइविंग लाइसेंस या दस्तावेज़ दिया गया था।

 शुरुआती जानकारी के अनुसार, कार खरीदने के लिए तीन संदिग्ध डीलर के पास पहुंचे थे। यह कार पहले भी कई हाथों से गुजर चुकी थी और जांचकर्ताओं को इसका मौजूदा मालिक, आतंकी डॉ. उमर नबी तक पहुंचने में कई दिनों की मशक्कत करनी पड़ी थी। बताया जा रहा है कि इस कार को खरीदने में पुलवामा के आमिर राशिद नामक व्यक्ति का नाम सामने आया है, जिसने कथित तौर पर नकद में डील पूरी की थी।

यह खुलासा फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल की व्यापकता को दर्शाता है, जिसमें कई पढ़े-लिखे पेशेवर शामिल थे। एनआईए (NIA) और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) इस नकद लेनदेन और J&K से जुड़े फर्जी दस्तावेजों के तार को खंगाल रही है ताकि पूरी आतंकी साजिश का खुलासा किया जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

static