अब हरियाणा के लोग आसानी से जा सकेंगे कटरा, इस जिले से होकर गुजरेगा ये हाईवे

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 06:14 PM (IST)

डेस्कः एक्सप्रेसवे किसी भी राज्य और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इसी कड़ी में अब दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। ये एक्सप्रेसवे हरियाणा के झज्जर जिले के जसोर खेड़ी से शुरू होकर जम्मू के कटरा तक जाएगा।

हरियाणा के हिस्से में पूरा हुआ काम 

650 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा हरियाणा से होकर गुजरता है। जोकि पूरा हो चुका है। ये 113 किलोमीटर लंबा है। यह हाईवे कई राज्यों से होकर गुजरेगा। इसमें कुल 17 भाग और 3 छोटी सड़कें शामिल हैं।  इस परियोजना में सबसे बड़ी चुनौती भूमि अधिग्रहण की है। इस एक्सप्रेसवे की लागत बढ़कर 35 हजार करोड़ रुपये हो गई है। 

6 घंटे में पूरा होगा दिल्ली से कटरा का सफर 

बता दें कि इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद दिल्ली से अमृतसर और कटरा के बीच की दूरी घट जाएगी। यात्री महज 6 घंटे में दिल्ली से कटरा का सफर तय कर सकेंगे। साथ ही क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। इस परियोजना के तैयार होने के बाद कटरा जैसे धार्मिक स्थलों पर आसानी से पहुंचा जा सकेगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static