डिलीवरी स्टाफ और चालक ने 28 लाख के आईफोन चुराए
punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 08:42 PM (IST)
गुडग़ांव, (ब्यूरो): बिलासपुर थाना क्षेत्र में डिलीवरी स्टाफ और चालक द्वारा ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के डिलीवरी करने के दौरान 28 लाख रुपए के आईफोन चोरी करने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में ब्लूडार्ट कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर संतोष यादव ने कहा कि उनकी कंपनी ने फ्लिपकार्ट का एक शिपमेंट कोरियर कराया था। इस शिपमेंट में काफी महंगा सामान था। 25 फरवरी को उन्हें पता लगा कि यह कोरियर निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंचा। इस पर उन्होंने जांच की तो पाया कि यह कोरियर गलती से रिलायंस कंपनी के पास चला गया जहां से उन्होंने वापस इसे पिकअप कराकर निर्धारित स्थान पर पहुंचाया। यहां जांच करने पर पाया गया कि इस कोरियर से 40 आईफोन गायब हैं। इन आईफोन की कीमत करीब 28 लाख 18 हजार रुपए है। उन्होंने बताया कि कंपनी की इंटरनल जांच के दोरान सामने आया है कि यह चोरी शिफ्ट इंचार्ज भानू प्रताप, डिलीवरी स्टाफ मनोज व ड्राइवर श्रीचंद ने मिलकर की है। बिलासपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।