अध्यापक संघ ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को रद्द करने की मांग
punjabkesari.in Thursday, Nov 11, 2021 - 03:35 PM (IST)

झज्जर(प्रवीण धनखड़): हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने नई पेंशन स्कीम को रद्द करने और पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करवाने के लिए कमर कस ली है। गुरुवार को हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के बैनर तले संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों ने यहां लघु सचिवालय में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया । यहां सभी ने सरकार की नई शिक्षा नीति और नई पेंशन स्कीम को लेकर अपना विरोध जताया।
संगठन के पदाधिकारियों का कहना था कि सरकार की नई शिक्षा नीति और नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के हित में नहीं है। इन दोनों को जितनी जल्दी रद्द किया जाए उतना ही कर्मचारियों के हित में होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को चाहिए की आम जनता के हित में पुरानी शिक्षा नीति और पुरानी पेंशन स्कीम को तुरंत प्रभाव से लागू करें। संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को भी सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई की अंशदाई पेंशन योजना को वापस लिया जाए और पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किया जाए। संगठन ने पूर्व में हरियाणा सरकार द्वारा नौकरी से निकाले गए 1983 पीटीआई और 819 कला अध्यापक एवं ग्रुप डी की सेवाओं को बहाल करने की भी मांग रखी।