कंपनियों में ठगी को लेकर शहरवासियों का प्रदर्शन, भुगतान नहीं होने पर मतदान न करने की दी चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 04:31 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): शहर में लघु सचिवालय में आज सैकड़ों शहरवासी चिटफंड के मामले में लघु सचिवालय पहुंचे। इस दौरान मेन गेट के बाहर जमकर धरना-प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि निजी कंपनियों का प्रलोभन देकर सभी को ठग रही हैं और अधिकारी कुछ नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2019 में इनके खिलाफ कानून बनाया गया था। इसके बावजूद भी प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शहर वासियों का कहना है कि इसके लिए एक अधिकारी की नियुक्ति की जाए। वहीं सभी ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही भुगतान नहीं हुआ तो वह मतदान भी नहीं करेंगे।

बता दें कि निजी कंपनियों से लोग काफी परेशान हैं और सभी ने लाखों रुपए कंपनियों में निवेश किए हैं, लेकिन इनके निवेश के बाद सभी कंपनियां फरार हो चुकी हैं। जिसके बाद यह सब लोग लघु सचिवालय पहुंचे हैं। निवेश करने वाले शहरवासियों का कहना है कि कंपनी उन्होंने प्रलोभन देकर लाखों रुपए निवेश करवाए थे। उसके बाद जब पैसे देने का समय आया तो कंपनियां फरार हो गई।इसी मांग को लेकर आज वह लघु सचिवालय पहुंचे हैं,क्योंकि 2019 में इनके लिए कानून बनाया जा चुका है। उसके बावजूद डिटेल्स जमा करवाने के लिए किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई है। जब तक डिटेल जमा नहीं होंगी हमारे पैसे वापस नहीं होंगे और इसीलिए हम मांग कर रहे हैं कि किसी अधिकारी की नियुक्ति सोनीपत डीसी करे।वही एक चेतावनी भी शहरवासियों ने दी है कि अगर उनका भुगतान नहीं हुआ तो आने वाले चुनाव में वह मतदान भी नहीं करेंगे। वहीं एक मांग और है कि इसी के साथ एक कानून बनाया जाए कि आगे ऐसी कंपनियां ना हो जो लोगों को ठग ले और फरार हो जाएं।

                     (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)        

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static