सोनीपत में पीडब्ल्यूडी के दफ्तर में कच्चे कर्मचारियों का प्रदर्शन, मांगों को पूरा करने की दी चेतावनी
punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 04:01 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): हरियाणा कर्मचारी महासंघ पीडब्ल्यूडी व संयुक्त कर्मचारी मंच की तालमेल कमेटी की ओर से लोक निर्माण विभाग के कार्यालय परिसर में धरना 9वें दिन भी जारी रहा। जिसकी अध्यक्षता नरेश कुमार व संचालन मनोज कुमार ने किया। धरने में सोनीपत, खरखौदा, गोहाना व गन्नौर के कर्मचारियों ने भाग लिया। कर्मचारियों ने लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में अधिकारियों के दफ्तरों के सामने जमकर प्रदर्शन किया। वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती है। तब तक उनका प्रदर्शन किया जारी रहेगा।
बता दें कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं, लेकिन कोई अधिकारी उनका सुध लेने नहीं जा रहा है। उनका कहना है कि पिछले 11 महीने से कच्चे कर्मचारियों का वेतन रुका हुआ है। जब भी वे प्रदर्शन करने निकलते है तो उन्हें धमकियां दी जाती हैं। साथ ही 1 साल से एलपीजीटीए बिल भी नहीं दिया जा रहा है। वहीं गोहाना बी एंड आर के स्टोर में बारिश के दौरान 4 फुट तक पानी भर जाता है। जब उन मांगों को लेकर वादी कार्यों के पास जाते हैं तो वह आश्वासन देकर टाल देते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, पिता बोले- बेटे की हत्या करके फेंक गया शव

आखिर क्यों कहते हैं भगवान विष्णु को नारायण? पौराणिक कथा सुन रह जाएंगे हैरान

Krishnapingala Sankashti Chaturthi: धन और समृद्धि में वृद्धि के लिए आज इस तरह करें बप्पा की पूजा

तकनीकी खराबी आने के बाद Air India की फ्लाइट को रूस में उतारा: अमेरिका रख रहा करीबी नजर