खतरनाक होता डेंगू, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 174 पार

punjabkesari.in Thursday, Oct 28, 2021 - 10:52 AM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : जिले में डेंगू लगातार अपने पैर पसारते जा रहा है। डेंगू मरीजों का आंकड़ा 174 पार हो गया। खतरनाक हो रहे डेंगू से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों को लगातार एडवाइजरी जारी कर जागरूकता का परिचय देने की अपील कर रहा है। लोगों को भी अब अधिक एहतियात बरतने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग ने पांच हॉटस्पॉट चिन्हित किए हैं। इनमें तीन कालोनी व दो गांव शामिल है। इन जगह पर निगरानी के लिए टीम को विशेष एहतियात बरतने के साथ ही नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

पिछले चौबीस घंटे में करीब ढ़ाई दर्जन केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की भी नींद उड़ गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार युवा व बच्चे सर्वाधिक डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। डेंगू व वायरल के पैर पसारने से सिविल हॉस्पिटल से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल तक मरीजों की लाइन लगी हुई है। प्लेटलेट्स के लिए निजी अस्पतालों में मरीजों की कतार लगी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर की विजय नगर, शांति नगर व शक्ति नगर कालोनी तो कोसली व जैनाबाद गांव इस समय हॉटस्पॉट बने हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मच्छर ना पनपने दें और जमा पानी पर कैरोसीन, डीजल-पेट्रोल या मोबिल डाल दें। साथ ही जहां पर लार्वा मिलेगा उसे विभाग नोटिस देकर उस पर जुर्माने की कार्रवाई भी कर सकता है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static