डिपो होल्डर सरकारी राशन मंडी में बेचा, सीएम फ्लाइंग टीम के पूछने पर कहा- खरीद कर करुंगा वितरण

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 02:01 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : जिले में सरकारी राशन को डिपो होल्डर मंडी में बेचने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के डिपो होल्डर नौबत सिंह ने गरीबों को वितरित करने के लिए आए गेंहू को खुद मंडी में ₹20 किलो में बेच दिया।  अब डिपो होल्डर का कहना है कि कार्ड धारकों को गेहूं बाजार से खरीद कर वापस वितरित करुंगा।

पूरा मामला उस समय का है जब मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने गुप्त सूचना के आधार पर नौबत सिंह के डिपो पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान नौबत के डिपो पर लगभग 9 क्विंटल चीनी और गेहूं कम पाया गया। इस पर पुलिस और खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने नौबत सिंह से पूछा तो नोबत का हैरान कर देने वाला जवाब सामने आया। नौबत ने कहा कि मैं डिपो का सारा कोटा मंडी में ₹20 किलो के हिसाब से बेच कर आ चुका हूं। अब कार्ड धारकों को बाजार से खरीद कर गेहूं और चीनी लौटाउंगा।  हालांकि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की शिकायत के बाद नौबत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। संबंधित विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static