दोगुना हो सकता है डिपो होल्डर्स का कमीशन
punjabkesari.in Friday, Mar 02, 2018 - 09:16 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): मानदेय और वेतन की मांग करने वाले हरियाणा के राशन डिपो होल्डर्स को अब सिर्फ कमीशन में बढ़ोतरी से ही संतोष करना पड़ेगा। यदि सरकार की कवायद सिरे चढ़ी तो अगले कुछ महीनों में डिपो होल्डर्स का कमीशन दोगुना तक हो सकता है। विभाग के अफसरों ने इस प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू कर दी है।
विभाग के मंत्री कर्णदेव काम्बोज इस राशि को दोगुना करने की वकालत कर रहे हैं। मंत्री का मानना है कि डिपो होल्डर्स को किसी भी तरह से मानदेय व वेतन देने की भविष्य में कोई योजना नहीं है लेकिन उनके कमीशन में जरूर इजाफा किया जाएगा। हरियाणा में करीब 9 हजार डिपो होल्डर्स लोगों को राशन वितरित करने का काम कर रहे हैं। खट्टर सरकार आने से पहले डिपो होल्डर्स को 70 रुपए प्रति किंव्टल कमीशन मिलता था।
डिपो होल्डर्स की लम्बी मांग के बाद सरकार ने उनका कमीशन बढ़ाकर 100 रुपए प्रति किंव्टल कर दिया था। सूत्रों की मानें तो चुनावी वर्ष में सरकार डिपो होल्डर्स का कमीशन 100 रुपए प्रति किंव्टल से बढ़ाकर 200 रुपए प्रति किंव्टल तक कर सकती है।