अब राशन नहीं हड़प पाएंगे डिपो होल्डर, सरकार ने शुरू की ये नई कवायद

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2019 - 11:11 AM (IST)

चंडीगढ़ (पांडेय): हरियाणा में शहरी गरीब जनता का राशन शत-प्रतिशत सही हाथों में पहुंचाने को लेकर सरकार ने नई कवायद शुरू की है। इसके तहत अब सभी डिपो होल्डरों को जल्द ही इलैक्ट्रॉनिक वेट मशीन मुहैया करवाई जाएगी,जिसके जरिए वह राशन धारकों को राशन वितरित करेंगे। इस इलैक्ट्रॉनिक मशीन को बायोमैट्रिक मशीन के साथ ङ्क्षलक किया जाएगा,जिसमें राशन धारक को अंगूठा लगाने के साथ ही उसके रिकार्ड में संबंधित भार का राशन दर्ज हो जाएगा। 

खाद्य एवं आपूॢत विभाग की ओर से इस योजना को शुरू करने हेतु 4 जिलों में करीब 1800 मशीनें भेज दी गई हैं,जबकि अन्य जिलों में जल्द मशीनें मुहैया हो जाएंगी।

4 जिलों में अगले माह से शुरू होगा ट्रायल
प्रदेश के चार जिलों अम्बाला, पंचकूला, यमुनानगर और हिसार में अगले महीने से इलैक्ट्रॉनिक वेट मशीन का प्रयोग शुरू हो जाएगा। विभागीय अफसरों ने बताया कि इन जिलों के 1818 डिपो होल्डरों के पास यह मशीन भेज दी गई है और अगले महीने का राशन इन मशीनों के जरिए ही वितरित किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static