हरियाणा में डिप्टी सिविल सर्जन को किया निलंबित, इन आरोपों के चलते गई नौकरी
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 09:54 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी में डिप्टी सिविल सर्जन रहे डॉ. राजबीर रंगा को पद से निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल वे यमुनानगर में सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। रेवाड़ी में कार्यकाल के दौरान उन पर आयुष्मान योजना के होर्डिंग लगाने में अनियमितता के आरोप लगे थे। आरोपों के चलते उन्हें रेवाड़ी से यमुनानगर ट्रांसफर दिया गया था। विजिलेंस जांच के बाद अब सरकार ने डॉ. राजबीर रंगा को निलंबित करने के आदेश जारी किये हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)