कैथल में करोड़ों रुपए का गेहूं सड़ाने वाले अधिकारियों पर डिप्टी CM हुए सख्त, बोले- कोई दोषी नहीं बचेगा
punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 06:35 PM (IST)
कैथल(जयपाल) : हरियाणा के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में षड्यंत्र के तहत करोड़ों रुपए की गेहूं सडाने के मामले में दोषी अधिकारी अब हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की रडार पर आ गए हैं। डिप्टी सीएम का कहना है कि जिन अधिकारियों के समय में करोड़ों रुपए का गेहूं खराब हुआ है, उन सभी की डिटेल ली जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।
गेहूं को सड़ाकर कौड़ियो के भाव बेचने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : डिप्टी सीएम
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मेरे संज्ञान में करोड़ों रुपए की गेहूं को जानबूझ कर सड़ाने की बात आई है। उन्होंने कहा कि इस गेहूं को षड्यंत्र के तहत खराब कर अपने फायदे के लिए कौड़ियों के भाव बेचने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में हरियाणा के तीन विभाग वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन, हैफेड और फूड सिविल सप्लाई शामिल हैं। इन तीनों ही विभाग के दोषी पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार गरीबों के राशन पर डाका डालने वालों को लेकर काफी गंभीर है।
2 महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद कमेटी की जांच पड़ी सुस्त
गौरतलब है कि कैथल में गत वर्ष 22 करोड़ रुपए से अधिक की 11 हजार मीट्रिक टन गेहूं को जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जानबूझकर खुले में रखकर एक षड्यंत्र के तहत सड़ाने का मामला सामने आया था। इस संबंध में जिला प्रशासन ने एक जांच के बाद संबंधित अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी थी। बाद में यह मामला मीडिया में उजागर होने के बाद हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा इस पूरे मामले की जांच उच्च स्तरीय अधिकारियों को सौंपी गई थी। एक कमेटी का गठन किया गया था, जिसे एक महीने में जांच खत्म कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए थे। वहीं हैरानी की बात यह है कि 2 महीने से अधिक का समय गुजरने के बाद भी न तो किसी उच्च स्तरीय टीम ने मौके का मुआयना किया और ना ही किसी अधिकारी पर कोई कार्रवाई हुई है। डिप्टी सीएम का कहना है कि कमेटी द्वारा खुद इस जांच के लिए समय मांगा गया था। इसलिए इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट आने में समय लग रहा है। वहीं उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि जिन अधिकारियों के समय में करोड़ों रुपए का गेहूं सड़ा है, उनमें से किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)