GST Council Meeting: टेक्सटाइल सेक्टर पर जीएसटी बढ़ाने के फैसले पर डिप्टी CM ने दिया ये बयान
punjabkesari.in Friday, Dec 31, 2021 - 02:08 PM (IST)

नई दिल्ली(कमल कांसल): आज साल 2021 के आखिरी दिन जीएसटी काउंसिल की बैठक शुरू हुई। मीटिंग के बाद हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि टेक्सटाइल सेक्टर पर जीएसटी बढ़ाने के फैसले को फिलहाल अगली बैठक तक रैफर कर दिया गया। इस संबंध में नो प्रदेशों की सब कमेटी बनाई गई है, जो इसके ऊपर अपने रिपोर्ट सबमिट करेगी ।
गौर रहे कि जीएसटी काउंसिल पहले ही फैसला कर चुकी है कि एक जनवरी 2022 से टेक्सटाइल उत्पादों पर जीएसटी 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया जा रहा है, लेकिन राज्य सरकारें और टेक्सटाइल-फुटवियर इंडस्ट्री जीएसटी रेट बढ़ाने का विरोध कर रही है। लिहाजा आज की जीएसटी परिषद की बैठक में कपड़ों और फुटवियर यानि जूतों पर जीएसटी को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने के फैसले को टालने पर चर्चा हुई, लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
यहां लगेगी पूर्व CM चौ. भजनलाल की छठी प्रतिमा! कुलदीप व भव्य बिश्रोई के निमंत्रण पर CM करेंगे अनावरण
