हरियाणा में बिहार से आया नायब तहसीलदार, मचा सियासी बवाल, विपक्ष का तंज—क्या राज्य में अफसरों की कमी पड़ गई है?
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 07:55 AM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): कोसली विधानसभा क्षेत्र के डहीना तहसील कार्यालय में बिहार के अधिकारी की नायब तहसीलदार पद पर नियुक्ति ने राजनीतिक ताप बढ़ा दिया है। विपक्ष ने सरकार से सवाल किया है कि क्या हरियाणा में योग्य अधिकारियों की कमी हो गई है, जो बाहरी राज्यों से अफसर बुलाने की नौबत आ गई।
बिहार के भोजपुर जिले के बारहारा अंचल में तैनात सर्किल अधिकारी रिंकू यादव को हरियाणा सरकार ने एक साल के लिए डेपुटेशन पर डहीना में नियुक्त किया है। वे मूल रूप से महेंद्रगढ़ के गांव दुलोठ निवासी हैं और वर्तमान में गुरुग्राम में रह रहे हैं। डहीना में यह पद बीते छह-सात महीनों से खाली पड़ा था।
राजस्व विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा द्वारा जारी आदेश के बाद रिंकू यादव ने हाल ही में कार्यभार संभाल लिया। लेकिन विपक्षी नेताओं ने इस नियुक्ति को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। पूर्व मंत्री कै. अजय सिंह यादव ने कहा कि यह गलत परंपरा है और इसकी जांच होनी चाहिए कि किन राजनीतिक प्रभावों के चलते यह डेपुटेशन हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार अपने युवाओं को नौकरी देने में विफल रही है। कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए पूछा, “क्या हरियाणा में अधिकारी बनने लायक लोग नहीं बचे?” वहीं, कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक राव दान सिंह ने भी टिप्पणी की—“चपरासी हरियाणा के और नायब तहसीलदार बिहार के!” इस मामले पर कोसली के भाजपा विधायक अनिल यादव से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनका पक्ष नहीं मिल सका।