हाईकोर्ट के आदेश पर सरकार संभालेगी डेरा का अस्पताल (VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Jul 24, 2018 - 08:49 AM (IST)

सिरसा(सतनाम सिंह ): डेरा सच्चा सौदा सिरसा में बने मल्टी स्पैशलिटी अस्पताल की कमान सरकार ने अपने हाथों में ले ली है। डेरा चीफ गुरमीत राम रहीम के इस अस्पताल का संचालन अब नए हाथों में आ गया है। राज्य सरकार ने इस अस्पताल को अपने अधीन कर लिया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने गत 12 जुलाई को इस बाबत निर्देश दे दिया था। 

इसके बाद सरकार ने सिरसा नागरिक अस्पताल के सी.एम.ओ. गोबिंद गुप्ता को इस अस्पताल की संचालन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। यहां डेरा प्रबंधन की ओर से पूर्व में तैनात चिकित्सक व कर्मचारी वही काम करते रहेंगे लेकिन उनके काम के संचालन का जिम्मा अब सरकार के कहे अनुसार होगा। सी.एम.ओ. डा. गोबिंद गुप्ता ने बताया कि अस्पताल के पैन खाते काफी लम्बे समय से सील होने के कारण कई सुविधाएं बंद हुई पड़ी हैं जिन्हें चलाने के लिए राज्य सरकार के पास सील पड़े बंद खाते खोलने का निवेदन किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static